झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होने की खबरों से सुखदेव भगत ने किया इंकार, कहा- यह सब हैं सिर्फ अफवाहें - बीजेपी

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत के भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर पार्टा के अंदर राजनीति भी गर्म हो चुकी है. ऐसे में सुखदेव भगत ने सीधे तौर पर जहां पार्टी के ही लोगों पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है, तो वहीं जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने दावा किया है कि सुखदेव भगत बीजेपी में जाकर गद्दारी नहीं कर सकते हैं.

बीजेपी में शामिल होने की खबरों से सुखदेव भगत ने किया इंकार

By

Published : Sep 14, 2019, 7:27 PM IST

रांची: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने पर जुट गई है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस पार्टी से लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत की मुख्यमंत्री से मुलाकात और बीजेपी का दामन थामने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है. ऐसे में सुखदेव भगत ने सीधे तौर पर कहा है कि पार्टी के लोग ही बीजेपी में शामिल होने की गलत अफवाह फैला रहे हैं.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार मुलाकात करते रहे हैं, जिसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के दौरान उनके वहां उपस्थित होने को लेकर भी गलत नजरिए से देखा जा रहा है. जबकि नए विधानसभा भवन का उद्घाटन एक गरिमामय क्षण होता है और उसका गवाह बनना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: गिरिडीह से भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहबादी का रिपोर्ट कार्ड

ऐसे में सुखदेव भगत के बीजेपी का दामन थामने की चर्चाओं को लेकर जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उनके द्वारा अपने ही पार्टी के लोगों पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत एक बड़े नेता हैं और उनकी नजदीकियां राहुल गांधी से भी हैं. ऐसे में वह कांग्रेस के साथ हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप में जीत भी हासिल करेंगे. उन्होंने कहा है कि सुखदेव भगत बीजेपी में जाकर कांग्रेस पार्टी से कभी गद्दारी नहीं कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details