झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Punjabi Hindu community Election: सुधीर उग्गल बने पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष, मदन सेन कुजारा को 32 वोटों से दी मात - झारखंड न्यूज

09 वर्ष बाद पंजाबी हिंदू चुनाव हुए. जिसमें मदन सेन कुजारा को 32 वोटों से हराकर सुधीर उग्गल पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष बन गये हैं. पंजाबी भवन कडरू में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी.

Sudhir Uggal won election of Punjabi Hindu community in Ranchi
पंजाबी हिंदू बिरादरी का चुनाव

By

Published : Jun 18, 2023, 10:21 PM IST

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव करीब नौ वर्ष बाद रविवार को संपन्न हो गया. पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पंजाबी भवन कडरू में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस वोटिंग में कुल 464 वोट पड़े, जिसमें से 248 मत सुधीर उग्गल को मिले जबकि मदन सेन कुजारा 216 वोट ही पा सके. नतीजा घोषित हो जाने के बाद वर्तमान में पंजाबी हिंदू बिरादरी के सचिव सुधीर उग्गल नए अध्यक्ष होंगे और वह अपनी टीम बनायेंगे.

लंबे दिनों के अंतराल के बाद हुए मतदान को लेकर पंजाबी हिंदू बिरादरी के लोगों में खास उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में बिरादरी के सदस्य वोटिंग के लिए पंजाबी भवन पहुंचे थे. पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष पद पर चुनाव से पहले वर्तमान अध्यक्ष राजेश खन्ना की टीम ने जायजा लिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंजाबी हिंदू बिरादरी की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि चुनाव के बाद नए अध्यक्ष के नेतृत्व में जो भी टीम बनेगी आने वाले दिनों में पंजाबी हिंदू बिरादरी को और आगे ले जाएगी.

1958 में देश के बंटवारे के समय बनी पंजाबी हिंदू बिरादरी संस्थाः पंजाबी हिंदू बिरादरी की सदस्य पूनम आनंद ने बताया कि मूल रूप से यह उन पंजाबियों का संगठन है जिन्हें 1947 में देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान वाले इलाके में अपना सबकुछ छोड़कर भारत आना पड़ा था. 1958 में स्थापित यह संस्था के आज 700 से अधिक सदस्य हैं. पूनम आनंद ने बताया कि कोरोना काल तथा अन्य वजहों से नए सदस्यों को नहीं जोड़ा जा सका है, नहीं तो आज तीन से चार हजार की संख्या ऐसे लोगों की है जो इसके सदस्य बनने के पात्र हैं.

कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है संस्थाः पंजाबी हिंदू बिरादरी के मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाये गए मुकुल तनेजा ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की पूरी व्यवस्था की गई. सदस्यों में काफी उत्साह भी देखा गया जो उत्साहजनक कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि नतीजा आ जाने के बाद अब सुधीर उग्गल नए अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे तथा अपनी टीम गठित कर बिरादरी को आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मदन सेन कुजारा और सुधीर उग्गल के बीच मुकाबला पूरी तरह सदभावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक तरीके से जीत दर्ज करनेवाली टीम सुधीर उग्गल के जिम्मे लाला लाजपत राय हायर सेकेंडरी स्कूल, लाला लाजपत राय प्राइमरी स्कूल, धर्मशाला और अन्य सामाजिक संस्थाओं के संचालन की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि यह उन जीवट लोगों का संगठन है जिसके पूर्वजों ने बंटवारे में सबकुछ खो देने के बाद भी हार नहीं मानी और आज की तारीख में चाहे व्यापार हो, समाजसेवा हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र, हर तरफ यह समुदाय अग्रणी पंक्ति में खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details