झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, कल से लागू होगी नई कीमत

एक तरफ आम लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. दूसरी तरफ खाने-पाने के सामान के दाम भी बढ़ रहे हैं. इस बीच सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के मूल्य में वृद्धि कर एक और झटका दे दिया है.

milk prices hike
milk prices hike

By

Published : Sep 20, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 3:49 PM IST

रांची: सुधा दूध की कीमतों में 2 रु. प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. दूध की बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 21 सितंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. रांची में सुधा डेयरी के सीईओ मो. मज़ीदुद्दीन ने ईटीवी भारत को बताया कि डीजल की बढ़ती कीमत और किसानों से खरीद मूल्य में इजाफा होने के कारण डेयरी का लागत मूल्य बढ़ गया है. इसी वजह से दूध उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रति लीटर 2 रु. की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें-अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

आपको बता दें कि पिछले माह ही मेधा डेयरी ने भी दूध की कीमत में 2 से 3 रुपए और 220 ग्राम पनीर की कीमतों में पांच रुपए का इजाफा किया था. इससे पहले जुलाई माह में अमूल ब्रांड के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. झारखंड में अमूल, सुधा और मेधी डेयरी के अलावा निजी स्तर पर कई डेयरी संचालित हैं. लेकिन निजी डेयरी के दूध की कीमत कॉपरेटिव डेयरी की कीमत से काफी ज्यादा होती है. खटाल तक में गाय के दूध की कीमत 60 रु प्रति लीटर से ज्यादा हो चुका है.

दूध उत्पाद की नई कीमत और पुरानी कीमत

सुधा दूध नई कीमत (रु.) पुरानी कीमत (रु.)
सुधा हेल्दी (टीएम) 45 (एक लीटर) 43 (एक लीटर)
सुधा हेल्दी (टीएम) 23 (आधा लीटर) 22 (आधा लीटर)
सुधा शक्ति (एसएम) 50 (एक लीटर) 48 (एक लीटर)
सुधा शक्ति (एसएम 25 (आधा लीटर) 24 (आधा लीटर)
सुधा छेना मिल्क (टीएम) 264 (6 लीटर का पैक) 237 (6 लीटर का पैक)
सुधा खोवा मिल्क (एसएम) 288 (6 लीटर का पैक) 270 (6 लीटर का पैक)

कुल मिलकर देखें तो डीजल की कीमत में इजाफा के कारण लागत मूल्य में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से सुधा डेयरी ने रेट को रिवाइज किया है. अब तक लोगों को सुधा शक्ति का एक लीटर स्टैंडर्ड मिल्क के लिए 48 रू. देना पड़ता था लेकिन 21 सितंबर से 50 रू. देना पड़ेगा.

रेट चार्ट
Last Updated : Sep 20, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details