झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में महंगा हुआ सुधा डेयरी का दूध, प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ा दाम - Sudha milk is expensive in Jharkhand

झारखंड में सुधा दूध के दाम में 2 रुपये की वृद्धि की गई है. बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बिजली, पेट्रोलियम के बढ़े दाम और पशुपालकों की मांग को देखते हुए ये मूल्य वृद्धि की है.

SUDHA DAIRY
सुधा दूध

By

Published : Apr 17, 2022, 6:45 AM IST

रांची: बिहार झारखंड का सबसे लोकप्रिय पैक्ड दूध सुधा दूध झारखंड में महंगा हो गया है. रविवार 17 अप्रैल से झारखंड में दूध की नई दरें लागू हो गई है. इस दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने ेसुधा डेयरी के दूध की कीमत झारखंड में बढ़ाने की घोषणा की थी. बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि के खर्च में वृद्धि के साथ ही पशुपालकों की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ये भी पढे़ं:- सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, कल से लागू होगी नई कीमत

झारखंड में 2 रुपये महंगा हुआ सुधा का दूध

सुधा दूध की नई दरें झारखंड में लागू हो गई है. प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन दो रुपये की वृद्धि की गयी है, इससे पहले भी सुधा दूध की कीमत में 07 फरवरी 2021 और 21 सितंबर 2021 को वृद्धि की गयी थी. सुधा की दही के दाम में अभी कोई वृद्धि नहीं की गई है. नई दर के अनुसार एक लीटर सादा दूध(टोन्ड) 47 रुपये प्रति लीटर, हाफ लीटर सादा दूध(टोन्ड) 24 रुपये, क्रीम दूध 52 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर क्रीम दूध की कीमत 26 रुपये कर दी गयी है. इससे पूर्व इसकी कीमत 45 रुपये प्रति लीटर थी,वहीं हाफ लीटर दूध का मूल्य 23 रुपये क्रीम दूध 50 रुपये प्रति लीटर और हाफ लीटर की कीमत 25 रुपये थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details