झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संगठन को मजबूत करने में जुटे सुदेश महतो, बना रहे हैं नई टीम - Ranchi news today

आजसू प्रमुख सुदेश महतो संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. गुरुवार से पार्टी के प्रखंड कमिटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिला स्तर पर शपथ ग्रहण और संवाद समारोह शुरू किया गया. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इसकी तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाए.

sudesh-mahto-engaged-in-strengthening-ajsu
संगठन को मजबूत करने में जुटे सुदेश महतो

By

Published : Jul 22, 2021, 7:15 PM IST

रांचीः आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पार्टी की अंदरूनी बैठक में कहा कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करना जरूरी है. यही वजह है कि आजसू को फिर से संगठनात्मक रूप से मजबूत करने को लेकर सुदेश महतो नई टीम बनाने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःसरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध खननः सुदेश महतो

आजसू पार्टी ने प्रखंड कमिटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिलावार शपथ ग्रहण सह संवाद समारोह गुरुवार से वर्चुअल शुरू किया गया. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शपथ सह संवाद समारोह के प्रथम दिन पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 40 प्रखंडों के नवनियुक्त प्रखंड पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रखंड पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए सुदेश महतो ने कहा कि एकजुट होकर झारखंड को संवारने और संगठन को मजबूत करना है.

सरकार के खिलाफ किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन

सुदेश महतो ने कहा कि सरकारी संसाधनों के दोहन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. आठ अगस्त से शुरू हो रहे सामाजिक न्याय आंदोलन और आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाना है. उन्होंने इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने की अपील की. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करें और जन समस्याओं को चिह्नित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करें.

आजसू का अगामी कार्यक्रम

  • कोविड की पहली और दूसरी लहर में मरनेवाले लोगों और अनाथ हुए बच्चों का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य
  • राज्य की संपदाओं के दोहन के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प
  • 8 अगस्त से हर प्रखंड में सामाजिक न्याय आंदोलन की शुरुआत
  • झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस से आजसू पार्टी झारखंड के हर प्रखंड में सामाजिक न्याय आंदोलन की शुरुआत कर वर्तमान सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखेगी
  • 9 अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में आदिवासी दिवस मनाएगी. इसके साथ ही आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर चिंतन और मंथन कार्यक्रम का आयोजन
  • आजसू पार्टी के विचारों और नीति-सिद्धांतों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details