रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस तीन दिवसीय मॉनसून सत्र में जनता से जुड़े कई मुद्दे सदन में गूंजेंगे. चाहे वह लैंड म्यूटेशन बिल 2020 हो, सहायक पुलिस का मामला हो, शिक्षा हो या फिर स्वास्थ्य इन तमाम मुद्दों को लेकर सदन में विपक्षी आवाज उठाएंगे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह 3 दिनों का मानसून सत्र आहूत किया गया है, जिसमें आज अनुपूरक बजट पेश किया गया, बाकी 2 दिन जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस किया जाएगा और 2 दिनों में सत्र सुचारू रूप से चले तो जनता के कई मुद्दे सदन में आएंगे.
सदन में उठे जनता से जुड़े मामले, लैंड म्यूटेशन बिल पर सरकार को करना चाहिए विचार: सुदेश महतो
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह 3 दिनों का मानसून सत्र है, जिसमें आज अनुपूरक बजट पेश की गई. बाकी 2 दिन जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लैंड म्यूटेशन बिल सदन में अभी तक आया नहीं है, लेकिन सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर कहा कि सदन में अभी तक आया नहीं है, लेकिन जिस तरीके से समाचार के माध्यम से चीजें सामने आ रही है, लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर सरकार को विचार करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जब सदन में यह बिल आएगा तो उसे देखा जाएगा.
इसे भी पढे़ं:-सदन में दिखा कोरोना का असर, प्रथम अनुपूरक बजट पेश, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सरकार ने जो भी संविदा कर्मियों से काम लिया है उनके मुद्दों पर विचार करना चाहिए और मोरहाबादी में जिस तरीके से सहायक सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उस पर सरकार को विचार करना चाहिए और उन लोगों को बुलाकर वार्ता करनी चाहिए.