रांची:आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने रविवार को धनबाद जेल में हुई आपराधिक घटना के बहाने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है, यहां न तो कानून है और न ही व्यवस्था. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. यही कारण है कि देश की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जिताकर अपना विश्वास प्रकट किया है.
शिक्षाविद अशोक नाग दोबारा आजसू में लौटे:सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षाविद् अशोक नाग समेत बड़ी संख्या में शैक्षणिक कार्य से जुड़े लोग आजसू में शामिल हुए. शिक्षाविद् अशोक नाग इससे पहले भी आजसू से जुड़े थे, बीच में वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये थे. अशोक नाग के अलावा रॉयल प्रोफेशनल और शिव भारती फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ. रूमी कच्छप समेत कई लोगों ने आजसू की सदस्यता ली.
'शिक्षाविदों की भूमिका अहम':आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पार्टी की सदस्यता लेने आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि राजनीति में सत्ता की चुनौती हमेशा बनी रहती है, लेकिन राज्य के विकास में जरूरी विषय ना छूटे या पार्टी की पहली प्राथमिकता रहती है. ऐसे में शिक्षाविदों की भूमिका अहम है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सकारात्मक राजनीति के लिए सकारात्मक विचारों की आवश्यकता होती है.