रांची:रविवार को आजसू सुप्रीमो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बारेडी गांव पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से पूछा कि उन्हें सेवा देने वाला नेता चाहिए या सेवा लेने वाला नेता.
सुदेश महतो ने सीएनटी एक्ट को लेकर रघुवर सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएनटी में संशोधन के नाम पर बीजेपी सरकार ने साजिश की है. सुदेश के साथ मंच पर मौजूद भाजपा के पूर्व नेता और छतरपुर से विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी बीजेपी और झामुमो पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें:-सुदेश महतो ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, इस बार रघुवर दास भी हवा में उड़ते दिखेंगे: सुप्रियो भट्टाचार्य
राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा के 65 पार के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस उम्र में शरीर कमजोर हो जाती है, जवानी की उम्र 21 साल होती है, लिहाजा भाजपा इस बार 21 से आगे नहीं बढ़ पाएगी. उन्होंने कहा कि आजसू युवाओं की पार्टी है और यही पार्टी यहां की महिलाओं और नौजवानों की भलाई कर सकती है. इस मौके पर हुसैनाबाद से बसपा छोड़कर आजसू में शामिल हुए कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में झारखंड में गांव की सरकार बनेगी.