रांची:बहुचर्चित ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में ट्रायल फेस कर रहे ऑक्सफोर्ड स्कूल के पूर्व निदेशक सह बीजेपी प्रत्याशी शशिभूषण मेहता के किस्मत का फैसला 20 दिसंबर को अदालत करेगा.
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची की वार्डेन रही सुचित्रा मिश्रा हत्या मामले के मुख्य आरोपी स्कूल के पूर्व निदेशक और बीजेपी प्रत्याशी शशिभूषण मेहता पर अदालत 20 दिसंबर को फैसला सुनाएगी. मामले में शशिभूषण मेहता के अलावा पांच अन्य आरोपी भी ट्रायल फेस कर रहे हैं. मंगलवार को मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने फैसले की तारीख निर्धारित की है. मामले की सुनवाई अपर न्यायायुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हो रही है. मामले में आरोपी शशिभूषण, अनुज कुमार, सत्य प्रकाश कुमार, राजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान और धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर ट्रायल फेस कर रहा है.