रांची: पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम से शिक्षक और कर्मचारियों को मिल रहा है लाभ, कार्यशैली में भी सुधार - रांची में लोगों मिल रहा पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ
शिक्षा विभाग की ओर से पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत ऑन द स्पॉट सेवानिवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है. विभाग की मानें यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित हो रही है और इससे इससे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी लाभ मिल रहा है.
पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन
रांची:शिक्षा विभाग की ओर से अपने शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत ऑन द स्पॉट सेवानिवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है. इससे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी लाभ मिल रहा है. उनके समय की बचत हो रही है और कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ रहा है. विभाग की मानें यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित हो रही है.
दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने जबसे कार्यभार संभाला है उनकी ओर से पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है .इस योजना के जरिए शिक्षक और कर्मचारियों को काफी फायदा पहुंच रहा है. बेवजह उन्हें कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है. साथ ही एक कार्यक्रम के जरिए ही उन्हें सेवानिवृत्ति का लाभ मिल रहा है और सम्मानित भी विभाग की ओर से किया जा रहा है. विभाग की ओर से 31 दिसंबर 2023 तक जितने भी प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय तक के शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मचारी हैं .जिनका सेवानिवृत्ति का तिथि तय कर दी गई है .उन शिक्षकों का पूरा विवरण कार्यालय में लिया गया है और उस विवरण को राज्य के विभिन्न जिलों के संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षकों, शिक्षा पदाधिकारियों को मुहैया कराया जा रहा है. उस सूची के आधार पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कौन-कौन किस जिले से सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उन्हें पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लाभ दिया जाना है. सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवानिवृत्त माह के अंतिम तिथि को पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए उन्हें उनका सेवानिवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है और इसका सीधा फायदा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिल रहा है.
इसे भी पढे़ं-यूपीए विधायक दल की बैठक खत्म, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी
सही समय पर मिल रहा है सेवानिवृत्ति का लाभ
इस कार्यक्रम से शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी आश्वस्त हैं. कि उन्हें सही समय पर उनका सेवानिवृत्ति लाभ विभाग की ओर से मुहैया कराया जा रहा है. इससे उनका कार्य शैली में भी बदलाव हुआ है और वह अंतिम दिन तक अपना काम अच्छे तरीके से कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कर रहे हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग की मानें तो यह कार्यक्रम शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद है और इसका सफल संचालन हो रहा है.