रांची:साल 2015 में पुलिस सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर झारखंड में होगा. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बापू के रास्ते नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चलते हुए उग्र आंदोलन होगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक बार फिर जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे. इन अभ्यर्थियों को आधी रात को आंदोलन के दौरान पुलिस ने उठाकर खेल गांव लाया था. उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था की जल्द ही सरकार की ओर से मांगें पूरी की जाएगी, लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिससे खफा होकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने उग्र आंदोलन करने की राज्य सरकार को चेतावनी दी है. रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अभ्यर्थियों ने बुधवार को एकजुट होकर आंदोलन का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार लगातार जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थियों को प्रताड़ित कर रही है और उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है.