रांची: इस कोरोना संकट में देश के चिकित्सकों ने बेहतर काम किया है. चिकित्सकों ने कर्तव्य के साथ-साथ मानवता का भी मिसाल पेश किया है. एक बार फिर इन कोरोना योद्धाओं ने निडरता का परिचय देते हुए पॉजिटिव गर्भवती महिला का सफल प्रसव कराया है. चिकित्सक डॉ ऋषि गुड़िया की मानें तो नवजात कोरोना नेगेटिव है, जबकि उसकी मां कोरोना पॉजिटिव है.
पॉजिटिव गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव
कोरोना योद्धाओं ने एक बार फिर अपने आप को साबित किया है. योद्धाओं ने मन के डर को कोसों दूर भगा कर मानवता की मिसाल पेश की है. रांची के रिम्स अस्पताल में एक वाक्या सामने आया है. चिकित्सकों की एक टीम ने निडरता का परिचय देते हुए कोविड-19 वार्ड में इलाजरत पॉजिटिव गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में सफलता हासिल की है. सबसे खास बात यह है कि इस पॉजिटिव महिला का बच्चा कोरोना नेगेटिव है और पूरी तरह सुरक्षित भी है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गर्भवती महिला का सामान्य प्रसव हुआ है. फिलहाल रिम्स के कोविड-19 वार्ड में बच्चा और जच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. चिकित्सकों की हौसले की सराहना महिला के परिजनों ने भी की है.