झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः देश के प्रसिद्ध कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञों ने रिम्स में कम बोलने और सुनने वाले बच्चों का किया ऑपरेशन - देश के प्रसिद्ध कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञों ने रिम्स में कम बोलने और सुनने वाले बच्चों का किया ऑपरेशन

रांची के रिम्स में देश के प्रसिद्ध कॉक्लर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में कम सुनने और कम बोलने वाले बच्चों का कॉक्लियर इंप्लांटोशन किया गया. डॉक्टरों की टीम ने अलग-अलग जगहों से आए कुल चार बच्चों का सफल ऑपरेशन किया.

रांचीः देश के प्रसिद्ध कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञों ने रिम्स में कम बोलने और सुनने वाले बच्चों का किया ऑपरेशन
ऑपरेशन करते डॉक्टर

By

Published : Dec 14, 2019, 5:23 AM IST

रांचीः रिम्स में बच्चों का शुक्रवार को इएनटी ऑपरेशन थियेटर में देश के प्रसिद्ध कॉक्लर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्वकर्मा की देखरेख में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. सभी बच्चों का ऑपरेशन सफल रहा.

यह भी पढ़ें- 4th फेज के मतदान से पहले बाघमारा पहुंचे छत्तीसगढ़ के 5 IPS, 8 कंपनियां रहेंगी तैनात

बच्चों के परिजन कई जगह परामर्श लेने के बाद रिम्स के इएनटी विभाग के ओपीडी में आए, जहां उनका इंप्लांट करने का फैसला लिया गया. चतरा का रहनेवाले मासूम अभय साव (दो साल आठ माह), गिरिडीह निवासी सत्यम कुमार (दो साल 11 माह) और देवघर निवासी युवांश कुमार (तीन साल एक माह) का कॉक्लर इंप्लांट किया गया. ये तीनों बच्चे जन्म से सुन और बोल नहीं पाते थे. संध्या कुमारी (8 साल) संक्रमण के कारण सुनना और बोलना बंद कर दी थी. उसका भी सफल ऑपरेशन किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details