रांचीः राज्य के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ अपनी लंबित 9 सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को राजभवन के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में किया. आंगनबाड़ी सेविका संघ के मुताबिक राज्य सरकार से लिखित समझौता होने के बावजूद भी सरकार ने अब तक मांगों को नहीं माना है. वहीं केंद्र सरकार के मानदेय बढ़ाने का आश्वासन भी पूरा नहीं किया गया है.
आंदोलन को समर्थन देने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी सरकार कांग्रेस की बनी तो निश्चित तौर पर इनकी जायज मांगों को पूरी की जाएगी. झारखंड में 75 हजार सेविका सहायिका कार्यरत है जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं.