रांचीः पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former union minister) सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि एचईसी (HEC) झारखंड का गौरव है. यह देश में स्थापित उद्योगों का मदर प्लांट भी है, लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण एचईसी बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. सुबोधकांत सहाय शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एचईसी को बचाने के लिए अपनी आखिरी क्षमता तक प्रयास करते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःHEC विस्थापित परिवारों को जमीन वापसी की सदन में उठी मांग, पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर किया वार-पलटवार
पूंजी के अभाव में नहीं शुरू हो रहा काम
उन्होंने कहा कि एचईसी में लगभग पांच हजार मजूदर स्थायी और अस्थायी रूप से कार्यरत हैं. करीब डेढ़ लाख की आबादी इस टाउनशिप है. वर्तमान में एचईसी में अफसरों को पांच महीने और मजदूरों को चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.
साथ ही एचईसी के पास लगभग दो हजार करोड़ रुपये का कार्यादेश है लेकिन पूंजी न होने के कारण काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 19 महीने से बीएचईल के चेयरमैन को ही एचईसी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं, जो सिर्फ चार बार ही कार्यालय आए हैं.