झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: 16 अप्रैल को रांची से तीनों दिग्गज प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

रांची लोकसभा सीट से मंगलवार को प्रमुख विपक्षी दल और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और सत्तारूढ़ बीजेपील प्रत्याशी संजय सेठ और बागी तेवर अपनाकर बीजेपी से अलग हुए रामटहल चौधरी निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए कहा कि अब 16 और 18 अप्रैल को ही नॉमिनेशन हो पाएंगे, क्योंकि 13, 14 और 17 को पहले से अवकाश निर्धारित है

तीनों दिग्गज एक ही दिन करेंगे नामांकन

By

Published : Apr 15, 2019, 7:55 PM IST

रांची: लोकसभा सीट के लिए 16 अप्रैल का दिन दिग्गज नेताओं के लिए नॉमिनेशन का दिन होगा. मंगलवार को प्रमुख विपक्षी दल और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ और बागी तेवर अपनाकर बीजेपी से अलग हुए रामटहल चौधरी निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे.

जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी

महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मंगलवार को 11 बजे कलेक्ट्रेट नॉमिनेशन के लिए पहुंचेंगे और नॉमिनेशन के बाद हरमू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. नॉमिनेशन के दौरान महागठबंधन के घटक दल के नेता भी शामिल हो सकते हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी संजय सेठ भी दिन के 12 बजे कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन के लिए पहुंचेंगे. बीजेपी से बागी हुए सांसद रमटहल चौधरी भी 1 बजे निर्दलीय नॉमिनेशन के लिए अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए कहा कि अब 16 और 18 अप्रैल को ही नॉमिनेशन हो पाएंगे, क्योंकि 13, 14 और 17 को पहले से अवकाश निर्धारित है. ऐसे में इन दो दिनों में ही सभी प्रत्याशियों को नॉमिनेशन करना होगा.

बता दें कि 10 अप्रैल से अब तक 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है, जबकि अब तक 21 नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए हैं. ऐसे में 17 और नॉमिनेशन होने बाकी हैं, जो 16 और 18 अप्रैल को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details