रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनावी कार्यक्रमों से लगातार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय गायब हैं. ऐसे में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के रहते हुए भी सुबोधकांत सहाय उनके साथ कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. अंतिम बार प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में सुबोधकांत सहाय ने शिरकत की थी.
सुबोधकांत सहाय किसी भी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन में शामिल नहीं हुए और ना ही चुनाव प्रचार के लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रभारी के साथ मंच साझा किया था. हालांकि, रांची में आयोजित प्रमंडलीय रैली में कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ मंच साझा किया था. सुबोधकांत सहाय स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल है, लेकिन उन्होंने हटिया विधानसभा सीट के प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव और मांडर विधानसभा सीट के प्रत्याशी के नॉमिनेशन में भी वह शामिल नहीं हुए थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के कांके और खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी सुरेश बैठा और राजेश कच्छप के नॉमिनेशन में वो शामिल होंगे.