नई दिल्ली:झारखंड कांग्रेस में डॉ अजय कुमार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से अबतक अध्यक्ष पद की नियुक्ति नहीं हो पाई है. प्रदेश में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा गरम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इस पर फैसला जल्द हो जाएगा. सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आलाकमान इस कोशिश में है कि अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जो सबको साथ लेकर चले.
सुबोध कांत सहाय से खास बातचीत झारखंड में बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 65 प्लस का टारगेट रखा है, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली आए थे, उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की है.
इसे भी पढ़ें:-झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला जल्द, मुझे मिला मौका तो निभाउंगा जिम्मेदारी: सुखदेव भगत
अमित शाह करेंगे झारखंड का दौरा
अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड जाएंगे और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. चुनाव में पार्टी कैसे 65 प्लस का टारगेट पूरा करेगी इसके बारे में अमित शाह कार्यकर्ताओं को बताएंगे. बीजेपी के चुनावी रणनीति को लेकर सुबोध कांत सहाय ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव की तैयारी करते रहती है, बीजेपी को जनता से कोई मतलब नहीं है.
वहीं, झारखंड में बीजेपी रघुवर दास के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसपर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि रघुवर दास के मुख्यमंत्री रहते हुए झारखंड में भूख से चार दर्जन लोग मर गए, उनके मुख्यमंत्री रहते हुए मॉब लिंचिंग की घटना सबसे ज्यादा हुई, उनके मुख्यमंत्री रहते हुए झारखंड में किसान आत्महत्या लगातार कर रहे हैं, झारखंड में पहले उद्योग बहुत थे, लेकिन रघुवर दास के आने के बाद सारा उद्योग धंधे चौपट हो गए. रघुवर दास की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर दास जमशेदपुर से जीतकर आते हैं आज जमशेदपुर में सभी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज बंद हो चुकी है.