रांचीः देश के प्रख्यात डॉक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट केके सिन्हा के निधन के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरा शहर उनके आवास पर पहुंचने लगा. डॉ केके सिन्हा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और कांके विधायक जीतू चरण राम भी पहुंचे.
डॉ केके सिन्हा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने स्वास्थ्य जगत से लेकर शिक्षा जगत तक के अधिकारी और सभी लोग पहुंच रहे है. वहीं, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सुबोधकांत सहाय ने बताया कि आज हमने अनमोल रत्न खोया है. ये स्वास्थ्य जगत के लिए ऐसी क्षति है जिसे किसी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. डॉ केके सिन्हा से अपना 40 सालों का रिश्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि जब नौजवान की हैसियत से रांची आया था और डॉ सिन्हा हमारे लोकल अभिभावक की तरह थे. साथ ही उन्होंने बताया कि जब मैं सांसद और केंद्रीय मंत्री बना. तो पूरे देश के लोग मुझसे एक ही पैरवी किया करते थे कि डॉक्टर साहब के पास मेरा टोकन कटवा दें.