रांची: जिले में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 गर्ल्स केटेगरी में गुमला की टीम चैंपियन बनी जबकि अंडर-17 ब्वॉयज में खूंटी की टीम ने चैंपियन का खिताब जीता. वहीं अंडर-14 ब्वॉयज में गुमला की टीम चैंपियन बनी.
प्रतियोगिता प्रारूप
प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग ने किया था. इसमें कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के हिस्सा बनेंगे साथ ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी भाग ले सकेंगे.