झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का समापन, टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ले सकेंगे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग

रांची में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग की ओर से प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के हिस्सा बनेंगे साथ ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी भाग ले सकेंगे.

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By

Published : Aug 3, 2019, 11:36 PM IST


रांची: जिले में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 गर्ल्स केटेगरी में गुमला की टीम चैंपियन बनी जबकि अंडर-17 ब्वॉयज में खूंटी की टीम ने चैंपियन का खिताब जीता. वहीं अंडर-14 ब्वॉयज में गुमला की टीम चैंपियन बनी.

देखें पूरी खबर


प्रतियोगिता प्रारूप
प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग ने किया था. इसमें कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के हिस्सा बनेंगे साथ ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी भाग ले सकेंगे.


टूर्नामेंट के परिणाम
अंडर-17 गर्ल्स केटेगरी में रांची और गुमला की टीम के बीच फाइनल मुकाबले में गुमला की टीम 1-0 से विजयी हुई. वहीं, अंडर-17 ब्वॉयज के फाइनल में लोहरदगा और खूंटी की टीम भिड़ी. हालांकि टाईब्रेकर में खूंटी की टीम 3-1 गोल के अंतर से विजयी हुई. अंडर- 14 ब्वॉयज का फाइनल मुकाबला गुमला और रांची की टीम के बीच हुआ जिसमें गुमला की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज किया.


सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी जॉनसन टोपनो (खूंटी), सलोनी (रांची) और सुमित कुजूर (रांची) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details