झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले, नए अस्पताल में मिलेगी आपातकालीन सेवा - रांची में अनुमंडलीय अस्पताल बना कंटेनमेंट जोन

रांची के बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. फिलहाल नए अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.

sub divisional hospital containment zone
अनुमंडलीय अस्पताल बना कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 2, 2020, 12:59 PM IST

रांचीः राजधानी के बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन ने अस्पताल को सील करा दिया है. इस घटना की जानकारी के बाद से अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है. इसको लेकर प्रशासन ने अस्पताल को सील कराकर इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

देखें पूरी खबर

बुंडू अनुमंडलीय इलाके में अब तक कोरोना के बहुत कम मामले देखने में आए. समय के साथ-साथ कोरोना को लेकर अब लोग लापरवाह होते जा रहे हैं और सिर्फ मास्क लगाकर कोरोना से जंग जीतना चाहते हैं. इधर बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं हैं.

बुंडू का अनुमंडलीय अस्पताल

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः महतोडीह में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, धर्म विशेष से जुड़े मैदान की बाउंड्री में लगे गेट को उखाड़ा

तीन दिनों तक ओपीडी बंद
इधर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनुमंडलीय अस्पताल को सील कर दिया है. कोरोना के मामले अधिक न फैले इसलिए एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सेनेटाइज भी कराया गया. वहीं, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन दिनों तक ओपीडी बंद रहेगी और नए अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. आम जनता को कोई परेशानी न हो इसलिए मुख्य द्वार पर सूचना चस्पा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details