रांचीः झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अब स्नातक स्नातकोत्तर में आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गयी है. अब इसे फाउंडेशन कोर्स में शामिल करने की तैयारी है. यूजीसी की ओर से इस मामले को लेकर राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग से जुड़े दो कोर्स की होगी पढ़ाई, बॉलीवुड में करियर तलाशने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर
राज्य के विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी में आपदा प्रबंधन की पढ़ाई को अब अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक सत्र 2022-23 से इस कोर्स को संचालित करने का आदेश है. इसके लिए मॉडल पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. यूजीसी का निर्देश है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत अन्य डिग्री प्रोग्राम की तरह इस कोर्स में भी पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़ने और फिर से पढ़ने की सुविधा मिलेगी. पहले वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र को सर्टिफिकेट कोर्स दूसरे वर्ष में पढ़ाई छोड़ने पर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कोर्स पूरा होने पर डिग्री दी जाएगी