रांची: झारखंड बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा जब 24 छात्र विधानसभा का संचालन करेंगे. 12 छात्र विपक्ष में बैठेंगे तो 12 सत्ता पक्ष में. इसके लिए कई दिनों की कवायद के बाद सभी 24 जिलों से एक-एक यानी कुल 24 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इनमें आठ छात्राएं भी हैं. रविवार को होने वाले आयोजन के लिए एक दिन पहले शनिवार को इन छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही विधेयक तैयार करने से लेकर पास कराने तक की सदन की पूरी व्यवस्था संचालन का छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं
शनिवार को नए विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रविंद्र नाथ महतो छात्र संसद सत्र का उद्घाटन करेंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री और स्पीकर के संबोधन के बाद छात्र सदस्यों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी. इसके बाद छात्र सदस्य अपनी कैबिनेट बैठक करेंगे.
इससे पहले आज पुराने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधानसभाकर्मियों ने प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ किया. राष्ट्रगान के बाद प्रोटेम स्पीकर का चयन कर शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर के अध्यक्षता में छात्र सदस्यों की संसदीय बैठक आयोजित हुई. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो की चयनित छात्र छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो ली गई. इसके बाद उन्होंने सदस्यों के साथ डिनर भी किया. पहली बार आयोजित होने जा रहे छात्र संसद के लिए चयनित सदस्य बेहद उत्साहित दिखे.
31 अक्टूबर को विधाई कार्यों के अनुरूप प्रश्नकाल का आयोजन होगा. इसी दिन झारखंड वृक्ष संरक्षण विधेयक 2021 पेश होगा और वाद विवाद के बाद सदन के नेता और अध्यक्ष का समापन भाषण भी होगा. बाल संसद के लिए चयनित छात्रों कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, बाद में कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.