झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लूडो खेल के जरिए पढ़ रहे छात्र, जमशेदपुर के शिक्षक की सराहनीय पहल - 11 माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक

झारखंड में कोरोना के चलते शिक्षा पर व्यापक असर पड़ा है. ऐसे में इसको लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. जमशेदपुर में बच्चे लूडो खेल के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं.

खेल-खेल में पढ़ाई
खेल-खेल में पढ़ाई

By

Published : Mar 6, 2021, 12:56 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के चलते सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं. व्यापार जगत से लेकर सभी क्षेत्रों में इसका असर पड़ा हुआ है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रही है. लॉकडाउन ने अर्थव्यस्था की कमर तोड़ दी, लेकिन अब हालात बदले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार

अर्थव्यस्था पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही राज्य में अब शैक्षणिक संस्थान शर्तों के साथ खुल चुके हैं. फिलहाल सूबे में आठवीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं.

राज्य में कोरोना के कारण पढ़ाई से प्रभावित हुए छात्रों के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. इस संबंध में जमशेदपुर के एक शिक्षक की पहल की जमकर सराहना हो रही है.

खेल-खेल में पढ़ाई

उन्होंने लूडो खेल के जरिए पढ़ाई की व्यवस्था की है. वे खेल-खेल में छात्रों की पढ़ाई की बारीकियां सिखा रहे हैं. छात्र भी इसमें उत्साह से भाग ले रहे हैं. शिक्षक का कहना है कि वे बच्चों में बोलने की क्षमता और पढ़ाई की इच्छा जगाने के लिए यह कदम उठाया है. लूडो खेल के जरिए छात्रों को पढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details