झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: छात्रों को अगले क्लास में किया जाये प्रमोट, एनएसयूआई ने की मुख्यमंत्री से मांग - रांची समाचार

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने रेगुलर छात्रों को अगले क्लास के लिए प्रमोट करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से ट्वीट के माध्यम से मांग की है.

NSUI demands from Chief Minister
एनएसयूआई की मांग

By

Published : Apr 28, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 23, 2020, 4:41 PM IST

रांची: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज और प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ट्वीट के माध्यम से मांग की है कि डिप्लोमा के सत्र 2015-2018, 2016-2019 और 2017- 2020 के बैक और रेगुलर छात्रों को अगले क्लास के लिए प्रमोट किया जाए. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि छात्रों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें.

एनएसयूआई ने की मुख्यमंत्री से मांग

इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज

नहीं ली जा रही है छात्रों की परीक्षा
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि सिलेबस परिवर्तन हो जाने के कारण छात्रों की परीक्षा नहीं ली जा रही है. ऐसे में डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. छात्रों की परीक्षा बैक पेपर होने की वजह से अंतिम प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और न ही उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए नामांकन ले पा रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details