झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: परीक्षा तिथि को लेकर फार्मेसी संस्थान में छात्रों का हंगामा, 2 साल के कोर्स में हो चुके हैं 4 साल

रांची में राजकीय फार्मेसी संस्थान में चार वर्षों से एक्जाम न होने से छात्रों में भारी आक्रोश है.छात्रों ने इसके विरोध में कॉलेज में तालाबंदी करते हुए तय समय पर परीक्षा कराने की मांग की. बाद में पुलिस और कॉलेज प्रबंधन के आश्वासन पर छात्रों ने अपना आंदोलन रद्द किया.

By

Published : Mar 26, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:16 PM IST

छात्रों का हंगामा
छात्रों का हंगामा

रांची: बरियातू स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के छात्रों ने तय समय पर परीक्षा कराने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज में ताला लगा जिया. छात्रों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर संस्थान की तरफ से तय समय में परीक्षा नहीं होती है तो छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.

दरसअल 2017 से 2019 के 119 छात्रों ने आज आक्रोश जाहिर करते हुए कॉलेज में तालाबंदी की. छात्रों ने कहा कि 5 अप्रैल से परीक्षा की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाए और उन्हें आज ही एडमिट कार्ड मुहैया करा दिया जाए.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में होमगार्ड जवानों का आंदोलन हुआ उग्र, मांगें नहीं माने जाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

आंदोलित छात्र प्रभात बैठा ने बताया कि 2 साल के कोर्स में लगभग 4 साल पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद भी एग्जाम नहीं हो पाया है इसलिए आज हम सभी छात्रों ने प्रबंधन से यह मांग की है कि परीक्षा तिथि जल्द से जल्द निर्धारित की जाए ताकि हम लोग समय पर परीक्षा दे पाएंगे.

वहीं तालाबंदी को लेकर आंदोलित छात्रों ने कहा कि अगर प्रबंधन हमारी बात नहीं मानता है तो हम ताला नहीं खोलेंगे और संस्थान के बाहर बैठकर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे.

वहीं संस्थान में बाहर के जिले से अन्य काम के लिए आए कुछ लोगों को तालाबंदी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन छात्रों ने लोगों की परेशानी समझते हुए उन्हें कुछ देर में बाहर निकलने दिया.

प्रिंसिपल ने छात्रों की मांगों को बताया जायज

छात्रों की तालाबंदी को लेकर सरकारी फार्मेसी संस्था की प्रिंसिपल डॉ आशा रानी ने बताया कि छात्रों की मांग बिल्कुल जायज है, लेकिन संस्थान स्तर पर इनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है.

इसके लिए एग्जामिनेशन कंट्रोलर को हस्तक्षेप करने की जरूरत है जिन्हें बच्चों के आंदोलन की जानकारी दी गई है. उन्होंने मंगलवार तक का समय लिया है उसके बाद ही बच्चों को परीक्षा की तारीख बताई जा सकती है और एडमिट कार्ड भी मुहैया कराए जा सकते हैं.

वहीं लगभग 4 घंटे से प्रबंधन को अंदर बंद कर देने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर ताला खुलवा दिया.

प्रबंधन ने भी आंदोलित छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार को वरिष्ठ पदाधिकारी के आने के बाद उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और तय समय पर परीक्षा ली जाएगी. छात्रों ने भी मंगलवार तक अपना आंदोलन रद्द कर दिया है और यह मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी परीक्षा कराई जाए.

Last Updated : Mar 26, 2021, 7:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details