झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया योग का प्रदर्शन, लोगों को स्वस्थ रहने का दिया संदेश - World Yoga Day

आज पूरा विश्व योग दिवस बना रहा है. इसी के साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी लोग केंद्रीय गाइडलाइन के तहत अपने-अपने घरों में रहकर ही योग दिवस को सेलिब्रेट करते नजर आए. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन योग का प्रदर्शन कर एक संदेश दिया है.

RU योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया योग का प्रदर्शन
Students of RU Yoga Department performed yoga exercises

By

Published : Jun 21, 2020, 1:07 PM IST

रांची:विश्व योग दिवस के दिन पूरी दुनिया कोरोना महामारी को लेकर सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपने-अपने घरों पर योग दिवस मना रही है. अपने-अपने तरीके से लोग हर संभव इस कोशिश में हैं कि इस दिवस को लेकर जो संदेश दिया जाना है, उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन योग का प्रदर्शन कर एक संदेश दिया है.

देखें पूरा खबर

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास
आज पूरा विश्व योग दिवस बना रहा है. इसी के साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी लोग केंद्रीय गाइडलाइन के तहत अपने-अपने घरों में रहकर ही योग दिवस को सेलिब्रेट करते नजर आए. कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दूरी बनाकर योगासन का प्रदर्शन भी किया और योग दिवस के महत्व और उसके संदेश को लोगों तक पहुंचाया. रांची विश्वविद्यालय का योग विभाग भी हर साल समूह में योगाभ्यास कर इस दिवस को मनाता आ रहा है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण योग विभाग ने बड़े पैमाने पर योग समारोह का आयोजन नहीं किया. लेकिन इस विभाग के विद्यार्थियों ने जन-जन तक योग के महत्व को पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए योगाभ्यास किया.

ये भी पढ़ें-परिवार के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, राज्यवासियों को दिया संदेश
कोरोना महामारी के कारण योग दिवस में अड़चन जरूर आई है, लेकिन फिर भी लोग योग से दूर नहीं हुए हैं. अपने-अपने घरों पर ही लोग योग कर रहे हैं और योगासन के महत्व को बखूबी समझ भी रहे हैं. 21 जून भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details