रांचीः रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थियों ने रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 में अपना परचम फहराया है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से आचार्यकुलम नामकुम रांची में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 में दिखा आरयू का दम, स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थियों ने जीते 11 पदक - Ranchi District Yogasan Sports Championship 2021
रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थियों ने रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल ऑफ योग के कई विद्यार्थियों ने गोल्ड जीता है.
ये भी पढ़ें-आरयू के कॉलेजों में हुई स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति, अधिसूचना जारी
इस प्रतियोगिता में बी.एससी योग साइंस के विद्यार्थी रोहित कुमार ने तीन कैटेगरी परंपरागत योगासन, कलात्मक एकल और कलात्मक जोड़ा योगासन में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं मास्टर इन योग साइंस के विद्यार्थी विकास कुमार ने 2 कैटेगरी में समूह कलात्मक योगासन एवं कलात्मक जोड़ा योगासन सीनियर ग्रुप में गोल्ड जीता. इसके अलावा स्कूल ऑफ योग की विद्यार्थी पूजा सिंह, अलका अनुश्री, पूजा कुमारी और विकास ने विभिन्न कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके साथ ही स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थी अक्षय कुमार और सुनील ने ग्रुप योगासन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इस तरह स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थियों ने 11 पदक जीते.
इन्होंने भी किया अच्छा प्रदर्शन, बनाई टॉप फाइव में जगह
इसके आलावा भी कई विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल ऑफ योग के विद्यार्थी अभय वर्मा, विपुल कुमार, सुशीला कुमारी, प्रज्ञा कुशवाहा, तुलसी साहू ने भी टॉप फाइव में जगह बनाई. इन सभी की सफलता पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग ने पूरे विश्व में आशा की किरण जला रखी थी और लोगों को मानसिक-शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद की. उन्होंने स्कूल ऑफ योग रांची के विद्यार्थियों की उपलब्धियों को भी सराहा.
बधाइयां देने वालों का लगा तांता
स्कूल ऑफ योग रांची के विद्यार्थियों की सफलता पर रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी है. इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी है. इनमें से प्रमुख रूप से डॉ. मुकुंद चन्द्र मेहता कुलसचिव, डॉ. राजकुमार शर्मा डीएस डब्ल्यू, देबाशीष गोस्वामी वित्त सलाहकार, डॉ. आशीष झा परीक्षा नियंत्रक, डॉ. टुलु सरकार निदेशक स्कूल ऑफ योग, डॉ. कुमार, एनके शाहदेव वित्त पदाधिकारी, डॉ. राजेश कुमार सीसीडीसी, डॉ. बीआर झा लीगल इंचार्ज, डॉ. प्रीतम कुमार उप कुलसचिव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया है.