रांचीःएक बार फिर आरयू के योग विभाग ने अपने आपको साबित किया है. इस बार आरयू के योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने 35 वें रांची जिला योग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है और ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.
योग चैंपियनशिप में आरयू का बेहतर प्रदर्शन
प्रत्येक साल इंटर डिस्टिक योग प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जाता रहा है. इस साल 35वें रांची जिला योग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची विश्वविद्यालय के योग के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. विद्यार्थियों ने अपने नाम ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी को किया है. इस प्रतियोगिता में 9 विद्यार्थियों ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. 7 विद्यार्थियों ने सिल्वर और 6 विद्यार्थियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. फिलहाल, रांची विश्वविद्यालय का योगा डिपार्टमेंट अपने विंग को बढ़ा रहा है. योग विषय में अब पीएचडी भी यहां से किया जा सकता है.