रांची:आईसीएआर-आईआईएनआरजी, नामकुम, में छात्रों के प्रशिक्षण और स्नातकोत्तर अनुसंधान की सुविधा के लिए आईसीएआर-आईआईएनआरजी और रांची विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू किया गया. मौके पर आईसीएआर-आईआईएनआरजी के निदेशक डॉ केके शर्मा और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता, जियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विजय सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, डॉ निर्मल कुमार उपस्थित थे.
रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब रिसर्च में होंगे दक्ष, यूनिवर्सिटी की तरफ से कई महत्वपूर्ण एमओयू
आईसीएआर-आईआईएनआरजी, नामकुम, में छात्रों के प्रशिक्षण और स्नातकोत्तर अनुसंधान की सुविधा के लिए आईसीएआर-इंडियन आईआईएनआरजी और रांची विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू किया गया. जियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ विजय सिंह ने बताया की इस एमओयू से छात्रों को शोध करने में काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
इस दौरान प्रो. कामिनी कुमार ने कहा कि यह समझौता छात्रों और शिक्षकों और आईआईएनआरजी के वैज्ञानिकों को समाज के लिए लाभकारी क्षेत्रों पर एक साथ काम करने में सक्षम करेगा. आईसीएआर-आईआईएनआरजी के निदेशक डॉ केके शर्मा ने बताया कि इस समझौते से आरयू के छात्र आईआईएनजीआर प्रयोगशालाओं का लाभ उठा सकेंगे. जियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ विजय सिंह ने बताया की इस एमओयू से छात्रों को शोध करने में काफी मदद मिलेगी.