B.Ed कॉलेज की मनमानी से परेशान विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय, जमकर किया प्रदर्शन - रांची न्यूज
अब्दुरज्जाक अंसारी बीएड कॉलेज के छात्रों ने रांची विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि बीएड कॉलेज प्रबंधन मनमानी फीस ले रहा है.
![B.Ed कॉलेज की मनमानी से परेशान विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय, जमकर किया प्रदर्शन Students of Abdurzzaq Ansari BEd College create ruckus in Ranchi University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15688814-771-15688814-1656498592424.jpg)
रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर निजी बीएड कॉलेज लगातार मनमानी कर रहा है. विद्यार्थियों से निर्धारित फीस के अलावा अतिरिक्त पैसों की वसूली भी हो रही है. इस मामले को लेकर तमाम विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
राज्य में निजी बीएड कॉलेजों की मनमानी लगातार जारी है. इसे लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हैं और आंदोलनरत भी. ताजा मामला है इरबा स्थित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर बीएड कॉलेज का. जहां विद्यार्थियों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय का शरण लिया है. क्योंकि इसी विश्वविद्यालय से ही यह बीएड कॉलेज नियंत्रित किए जाते हैं. विद्यार्थियों की मानें तो यह विद्यार्थी 2020-22 सेशन के हैं. जो इस कॉलेज से बीएड कर रहे हैं. कॉलेज द्वारा जो कोर्स फीस निर्धारित की गई थी. उससे अतिरिक्त फीस की डिमांड की जा रही है. मामले को लेकर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से भी मुलाकात की गई थी. उस दौरान आरयू प्रबंधन की ओर से कॉलेज प्रबंधन को इस मामले में विद्यार्थियों के हित में फैसला लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आरयू के निर्देश के बाद भी कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है.