झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिजिकल क्लासेस शुरू करने की मांग, विद्यार्थियों ने वीसी से की मुलाकात

कोरोना महामारी की वजह से पठन-पाठन को लेकर शिक्षण संस्थान 9 महीने से अधिक समय से बंद है. जिसके बाद से ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही हैं, ऑनलाइन क्लासेज से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं है. इसे लेकर अखिल भारतीय छात्र संघ की ओर से रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की.

Students meet with VC to demand to conduct physical classes in ranchi
फिजिकल क्लासेस संचालित करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने वीसी से की मुलाकात

By

Published : Jan 4, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:09 PM IST

रांचीःकोरोना महामारी की वजह से पठन-पाठन को लेकर शिक्षण संस्थान 9 महीने से अधिक समय से बंद है. ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन क्लासेज से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं है. फिजिकल यानी ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग के साथ ही विभिन्न परेशानियों को लेकर अखिल भारतीय छात्र संघ की ओर से रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की, इस दौरान सकारात्मक चर्चा हुई.

देखें पूरी खबर
ऑनलाइन क्लासेज से संतुष्ट नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी

ऑनलाइन क्लासेस से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं, वो लगातार ऑफलाइन क्लासेस की मांग की जा रही है. खासकर कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग उठाई जा रही है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय छात्र संघ की ओर से फिजिकल क्लास शुरू करने और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की गई है. इस दौरान उन्होंने ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि उनके और दी गई मांग पत्र को फॉरवर्ड कर दी जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे की मानें तो विश्वविद्यालय के हाथ में यह निर्णय नहीं है कि वह ऑफलाइन क्लासेस अपनी मर्जी से ले सके.

ये भी पढे़ं:कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर

ऑफलाइन क्लासेस को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग को लेना है अंतिम निर्णय

आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद ही फिजिकल तरीके से क्लासेस शुरू की जा सकती है. वहीं विद्यार्थियों की मानें, तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी ऑफलाइन क्लासेस नहीं होने से काफी परेशान है. ऑनलाइन क्लासेस का समुचित लाभ वो नहीं उठा पा रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है. लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण एक भी ऑनलाइन क्लासेस ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी नहीं कर सकते हैं. इसलिए जल्द से जल्द ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो. ताकि पठन पाठन सही तरीके से संचालित हो सके. विद्यार्थियों का कहना है कि मामला काफी गंभीर है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी पिछले 9 महीने से पढ़ाई से पूरी तरह वंचित है और उनका भविष्य अधर में है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details