रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर धुर्वा के जेएन कॉलेज में युवा जनशक्ति छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्रों ने अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार का नाम हटाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में छात्र इस कदर उग्र हो गए कि छात्रों ने कॉलेज में ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
हालांकि शाम होते ही छात्रों ने महिला कर्मचारियों को कॉलेज से बाहर जाने दिया. वहीं जेएन कॉलेज के प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को देर शाम तक बंधक बनाए रखा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर हटिया डीएसपी प्रभात कुमार बरवार पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
क्या कह रहे हैं हटिया डीएसपी
इस मामले पर हटिया डीएसपी का कहना है कि फिलहाल बंधक बनाए गए सभी कर्मचारियों को मुक्त करा दिया गया है और छात्रों को समझा-बुझाकर गेट का ताला भी खुलवा दिया गया है. वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो फैसला लिया है, वही मान्य होगा.