झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का हाल, चालू होने के इंतजार में ही बीत गया समय, आखिर कब शुरू होगी योजना - मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना

Chief Minister Education Promotion Scheme. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना चालू होने का इंतजार हजारों छात्र कर रहे हैं. घोषणा के छह महीने बाद भी कोचिंग संस्थानों का चयन नहीं हो पाया है.

Chief Minister Education Promotion Scheme
Chief Minister Education Promotion Scheme

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2024, 5:09 PM IST

रांची: राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सौगात के रूप में मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की घोषणा की थी. इस घोषणा के 6 महीने से अधिक समय बीत चुके हैं मगर अब तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. ऐसे में इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए उम्मीद लगाए राज्य के युवाओं में निराशा होने लगी है.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट, सीए, सीपीटी, होटल मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन और फैशन डिजाइनिंग जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में विद्यार्थियों की सहायता के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने की सरकार की योजना है.

जानिए मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना को

  1. इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट, सीए, सीपीटी, होटल मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन और फैशन डिजाइनिंग में प्रवेश के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का मिलेगा निशुल्क कोचिंग.
  2. विद्यार्थियों को कोचिंग अवधि में 2500 रुपये का मासिक भत्ता भी मिलेगा.
  3. दसवीं में मिले अंकों के आधार और योग्यता आधारित मानदंडों के अनुसार विद्यार्थियों का होगा चयन.
  4. सरकार इस पर 122 करोड़ रुपए वार्षिक खर्च करेगी.
  5. इस योजना के तहत 8000 विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है.
  6. विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 45 कोचिंग संस्थान को सूचीबद्ध करने की तैयारी है.

अभी तक नहीं हो पाई है कोचिंग संस्थानों का चयन:इन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलने वाले निशुल्क कोचिंग के लिए सरकार के द्वारा अब तक कोचिंग संस्थानों का चयन नहीं हो पाया है. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार का मानना है कि जल्द ही प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर लिया जाएगा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा.

हकीकत यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग के द्वारा अभी तक ना तो वेब पोर्टल को तैयार किया जा सका है और ना ही विद्यार्थियों के आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी की गई है. इतना ही नहीं कोचिंग संस्थानों का पैनल भी अभी तक सरकार के द्वारा नहीं पूर्ण किया जा सका है. ऐसे में छात्रों की उम्मीद टूटने लगी है. सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले राकेश कहते हैं कि सरकार घोषणा तो करती है मगर इस जमीन पर उतराने में काफी वक्त लग जाता है. जिस वजह से जिन्हें समय पर लाभ मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिल पाता है.

ये भी पढ़ें-

युवाओं के लिए सरकारी योजना का हश्र: जब नौकरी के लिए परीक्षा ही नहीं होगी तो फ्री कोचिंग क्यों कराने में जुटी है सरकार

झारखंड स्थापना दिवस: विद्यार्थियों को हेमंत सरकार की सौगात, जानिए किन चार योजना से मिलेगी सहायता

झारखंड राज्य स्थापना विशेष: युवाओं के लिए इस बार खास, हेमंत सरकार दे रही कई योजनाओं की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details