रांची: शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकेतर कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए ग्रीवेंस सेल का गठन किया गया है, जिसका ऑनलाइन उद्घाटन हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं. सेल के जरिए लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है, जिसका फायदा संबंधित लोगों को मिल रहा है.
शिक्षा विभाग के ग्रीवेंस सेल से विद्यार्थियों को मिल रहा फायदा, आ रहे पॉजिटिव रिस्पांस - Jharkhand Education Department News
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकेतर कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए ग्रीवेंस सेल का गठन किया गया है. इस सेल में शिकायतकर्ता अपने पूरे विवरण के साथ शिकायत दर्ज करा रहे हैं. फिलहाल इस सेल का गठन दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों में कार्यरत सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान को लेकर किया गया है.
ग्रीवेंस सेल से विद्यार्थियों को फायदा
फिलहाल इस सेल का गठन दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों में कार्यरत सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान को लेकर किया गया है. अगले चरण में पूरे राज्य भर में इस सेल को एक्टिव किया जाएगा. www.dseranchi.com वेबसाइट पर शिकायतें की जा रही है और शिकायतों का त्वरित निष्पादन भी हो रहा है.