रांची:नीट और आईआईटी जेईई परीक्षा आयोजित करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओर से पूछे गए रायशुमारी में 78% युवाओं ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षाएं स्थगित करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर एकाउंट से पूछे गए रायशुमारी में 1,87,730 लोगों ने हिस्सा लिया है. उनमें से 78.2% साफ कहा कि परीक्षाएं स्थगित करने से उन्हें समस्याएं नहीं होंगी, जबकि 20.6% लोगों ने कहा कि उन्हें समस्याएं होंगी. वहीं 1.1% वैसे लोग थे जिन्होंने पता नहीं का विकल्प चुना है.
नीट और जेईई परीक्षा पर रायशुमारी, 78.2% प्रतिशत युवाओं को परीक्षा टालने से दिक्कत नहीं - Students given opinion on JEE exam in Jharkhand
नीट और आईआईटी जेईई परीक्षा आयोजित करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवा डॉक्टरों और इंजीनियरों से राय मागी थी, जिसमें 1,87,730 लोगों ने हिस्सा लिया. 78.2% साफ कहा कि परीक्षाएं स्थगित करने से उन्हें समस्याएं नहीं होंगी, जबकि 20.6% लोगों ने कहा कि उन्हें समस्याएं होंगी. मुख्यमंत्री सोरेन के ट्विटर अकाउंट से 30 अगस्त को एक रायशुमारी शुरू की थी.
इसे भी पढ़ें:- मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा की तिथि जारी, 14 सितंबर से होगी परीक्षा
वहीं दानिश ने लिखा कि उनलोगों ने एडमिट कार्ड सिर्फ इसलिए डाउनलोड किया ताकि उन्हें जानकारी मिल सके, ऐसा नहीं है कि वह परीक्षा के लिए तैयार हैं. वही आदित्य शिंदे ने रायशुमारी में हिस्सा लेते हुए लिखा है कि हाल में ली गई कुछ परीक्षाओं में एसओपी भी फॉलो नहीं किया गया, इसके अलावा छात्रों को जो आश्वासन दिया गया था वह झूठा साबित हुआ, साथ ही आदित्य ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती साफ दिख रही है.
ये है अनुमानित आंकड़ा
एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार झारखंड में जेईई के लगभग 22,000 से अधिक परीक्षार्थी हैं, जबकि इतने ही नीट के भी परीक्षार्थी हैं. वहीं अगर कोरोना संक्रमण की बात करें तो राज्य में अब तक 38,400 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 26,000 से अधिक स्वस्थ्य भी हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11,500 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.