झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वर्ल्ड एक्सपो 2021 में रांची के विद्यार्थी भी लेंगे हिस्सा, शिक्षा विभाग ने स्कूलों से मांगे नाम

दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2021 में रांची के विद्यार्थी भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों से विद्यार्थियों के नाम मांगे हैं.

Students from Ranchi will also participate in Dubai World Expo 2021
वर्ल्ड एक्सपो 2021 में रांची के विद्यार्थी भी लेंगे हिस्सा

By

Published : Oct 6, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:42 PM IST

रांचीःदुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2021 के लिए भारत सरकार की ओर से झारखंड के सरकारी स्कूलों की 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इसकी तैयारी राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. इससे स्कूल कॉलेज धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. संभावना जताई जा रही है कि दुर्गा पूजा के बाद जूनियर बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसी कड़ी में दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है. इस वर्ल्ड एक्सपो 2021 में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विद्यार्थियों का भी चयन होना है. इसके लिए राजधानी रांची के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

देखें पूरी खबर


क्या है प्रक्रिया

भारत सरकार से दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2021 के लिए 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के चयन के लिए पत्र मिला है. इसी के तहत रांची जिले के प्लस 2 विद्यालयों के प्राचार्य को शिक्षा विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है. उन्हें कहा गया है कि सभी विद्यालयों से दो- दो विद्यार्थियों का नाम शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को शॉर्टलिस्ट करते हुए भेजें, ताकि चयन प्रक्रिया में इन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले.

इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए छात्र छात्राओं की उम्र सीमा भी निर्धारित है. 16 से 18 वर्ष के बीच के विद्यार्थी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे. स्कूलों की ओर से प्रशासन को सूची सौंपने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग में जो विद्यार्थी चयनित होकर जिला स्तर पर आएंगे, उनका सिलेक्शन किया जाएगा. सिलेक्शन के बाद एक टॉपिक को लेकर उनका प्रजेंटेशन होगा और जो विद्यार्थी इस प्रजेंटेशन में बेहतर करेंगे. उनमें से एक विद्यार्थी का चयन कर वर्ल्ड एक्सपो 2021 के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा.



देश विदेश के विद्यार्थी होंगे शामिल

वर्ल्ड एक्सपो 2021 में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ देश विदेश के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इससे उनको एक्सपोजर मिलेगा, विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी अपने-अपने अनुभव पठन-पाठन की गतिविधि और विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सा लेंगे और एक दूसरे के साथ साझा भी करेंगे.इससे उनका मानसिक विकास होगा .साथ ही किस तरह बड़े मंच पर उन्हें अपने आप को प्रेजेंट करना है, इसकी उन्हें जानकारी भी मिलेगी.

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details