झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

B.Ed छात्रवृत्ति मामले ने पकड़ा तूल, सड़क पर उतरे छात्र - Ranchi News

राजधानी रांची में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर B.Ed कॉलेज और टेक्निकल इंस्टिट्यूट के सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान कहचरी चौक पहुंचकर छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इससे यातायात बाधित हो गई. हालांकि, एसडीओ ने छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया और यातायात सुचारू हुआ.

students-on-road-demanding-scholarship-in-ranchi
छात्रवृत्ति और ई-पोर्टल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे विद्यार्थी

By

Published : Jul 28, 2021, 10:44 PM IST

रांचीःछात्रवृत्ति और ई-पोर्टल की मांग को लेकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले B.Ed कॉलेज और टेक्निकल इंस्टिट्यूट के सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी धरना, प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं. बुधवार को आंदोलनकारी छात्रों ने रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कचहरी चौक घंटों बाधित रखा. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ और पुलिस बल कहचरी चौक पहुंचे और आश्वासन देकर उन्हें वहां से हटाया.

यह भी पढ़ेंःभारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी


अनशनकारी दो छात्र अस्पताल में भर्ती
आंदोलन के तीसरे तीन बुधवार को दो अनशनकारी छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंदोलनकारी छात्रों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दोनों छात्रों की स्थिति खराब है. इस घटना के बाद छात्र उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे. रांची के एसडीओ लोकेश कुमार ने आंदोलनकारी छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. हालांकि, छात्र राजभवन के पास फिर से धरने पर बैठ गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

आश्वासन से सड़क से हटे विद्यार्थी
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री या फिर कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन से उनकी मुलाकात करवाई जाएगी. इसके बाद वे सड़क से हटे. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो सभी आंदोलनकारी छात्र अनशन पर चले जाएंगे.

नियम संगत नहीं है धरना-प्रदर्शन
एसडीओ लोकेश कुमार ने कहा कि छात्रों को समझा कर सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग पर बात चल रही है. छात्रों के प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हुई थी, जिसे व्यवस्थित कर लिया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों के धरना स्थल पर डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लिए धरना प्रदर्शन करना नियम का उल्लंघन है. इनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details