रांची: स्कॉलरशिप के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति से जुड़े मामले की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. विभागीय सचिव केके सोन ने निर्देश दिया कि झारखंड राज्य के बाहर के बीएड संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीएड की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलें. छात्रों को 30 सितम्बर तक आवेदन देने की छूट रहेगी. दूसरी तरफ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए झारखंड राज्य के बीएड संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ई-कल्याण पोर्टल पहले ही खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ई-कल्याण पोर्टल चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रिक्त पदों पर नियुक्ति की भी मांग
प्री मैट्रिक को भी छात्रवृत्ति
केके सोन ने कक्षा 01 से 10 तक के छात्र छात्राओं को भी जल्द से जल्द शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छत्रवृत्ति के भुगतान के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कल्याण विभाग के अधिकारियों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने को कहा गया है. साथ ही पोस्ट मैट्रिक में राज्य के अन्दर और राज्य के बाहर के संस्थानों में राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए भी 30 सितम्बर तक आवेदन लिए जा रहे हैं.