रांचीःराजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब एक निजी स्कूल के 7 बच्चे संक्रमित हो गए हैं. अब रांची के एक नामी स्कूल के दसवीं के सात बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं एक शिक्षक भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज बर्बाद, फिर भी सराहना के काबिल, आखिर कैसे ?
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से संचालित आवासीय बालिका विद्यालय के 20 से अधिक बच्चों के संक्रमित होने की सूचना अभी मिली ही थी कि अब एक निजी स्कूल में परेशान करने वाली खबर आई है. बीते दिन निजी स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के बाद कोरोना जांच कराई गई थी. इसके बाद 16 कर्मचारी और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसको अधिक दिन नहीं हुए थे कि मंगलवार को डोरंडा स्थित निजी स्कूल के 7 विद्यार्थियों और एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.