झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू में एडमिशन को लेकर छात्र नहीं दिखा रहे है दिलचस्पी, कॉलेज प्रशासन की बढ़ी चिंता - झारखंड न्यूज

रांची यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर छात्र उत्साहित नहीं है. आरयू के अंतर्गत 14 अंगीभूत कॉलेज में से मात्र तीन कॉलेज ही हैं जहां सीट से अधिक आवेद प्राप्त हुए हैं.

आरयू

By

Published : Jun 30, 2019, 4:48 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय में इन दिनों विभिन्न विभागों में एडमिशन के लिए सीटों को लेकर काफी चर्चा है. यूजी और पीजी के कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में एडमिशन के लिए आरयू के अंतर्गत 14 अंगीभूत कॉलेज हैं.

देखें पूरी खबर

इन कॉलेजों में से सिर्फ तीन कॉलेजों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. बाकी 11 कॉलेजों में सीटों की अपेक्षा आवेदन काफी कम प्राप्त हुए हैं. इसे लेकर आरयू प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय को बीएड कॉलेज में सीट आवंटन के लिए काउंसलिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

वही, रांची विश्वविद्यालय को एक जिम्मेदारी भी दी गई है. झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने एंट्रेंस के बाद बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें 18 हजार 633 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए हैं. एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली है.

काउंसलिंग के बाद रांची विश्वविद्यालय कि ओर से अभ्यर्थियों को बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए विवि प्रशासन की ओर से ही सीट आवंटित किया जाएगा, साथ ही10 जुलाई तक तमाम बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details