नई दिल्ली:अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर देश भर में जश्न का माहौल है और दीप उत्सव हो रहा है. इसी कड़ी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी जश्न और दीप उत्सव किया गया.
राम मंदिर शिलान्यास: JNU में छात्रों और शिक्षकों ने जलाए दीप - अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसी को लेकर JNU में भी जश्न और दीप उत्सव किया गया.
JNU में भी हुआ दीप उत्सव
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने एडमिन ब्लॉक के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप जलाए. इस दौरान जय श्री राम, राम के मंत्र उच्चार लगातार होते रहे. वहीं जेएनयू के एबीवीपी अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और हम सभी खुशनसीब हैं कि इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी लंबा संघर्ष हुआ और आखिरकार अब भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. बता दें कि इस दौरान जेएनयू में जय श्री राम के नारे लगे और प्रसाद का वितरण किया गया.