झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विद्यार्थियों और अभिभावकों का NEET और JEE परीक्षा टालने की मांग, जानें उनकी प्रतिक्रिया - जेईई मेंस परीक्षा को लेकर अभिभावकों की राय

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेंस 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी, जबकि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET 13 सितंबर को होना है और इन दोनों परीक्षाओं को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. विद्यार्थी और अभिभावक लगातार परीक्षा को फिलहाल टालने की अपील कर रहे हैं.

students-and-parents-demand-postponement-of-neet-and-jee-exams
विद्यार्थियों में आक्रोश

By

Published : Aug 28, 2020, 4:16 PM IST

रांची:एक तरफ जहां देशभर में NEET और JEE परीक्षाओं को टालने को लेकर आंदोलन चल रहा है तो वहीं राजधानी रांची के अभिभावक और परीक्षार्थी भी केंद्र सरकार से अभी इन दोनों परीक्षाओं को फिलहाल टालने की गुहार लगा रहे हैं. झारखंड के परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने कहा है कि यह निर्णय बेतुका है, इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होगी. कुछ छात्र नेताओं ने भी इसे लेकर आक्रोश व्यक्त किया है.

अभिभावकों और विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
अभिभावकों ने दी रायदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेंस 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी, जबकि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET 13 सितंबर को होना है और इन दोनों परीक्षाओं को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के कुछ विद्यार्थियों और अभिभावकों से खास बातचीत की.

परीक्षार्थियों में आक्रोश

परीक्षार्थियों का कहना है कि उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान भी मनमानी कर रहा है, कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है और इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो रहा है, परीक्षार्थी एक जगह से दूसरे जगह कैसे जाएंगे, इस और किसी का भी ध्यान नहीं है. विद्यार्थियों ने कहा कि झारखंड के तमाम होटल भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं, ऐसे में दूरदराज से आने वाले अभिभावक और परीक्षार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि इस ओर ना तो केंद्र सरकार का ध्यान है और ना ही संबंधित विभाग का.

इसे भी पढे़ं:-सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र


प्रधानमंत्री से परीक्षा टालने की अपील
अभिभावक और परीक्षार्थी परीक्षाओं की तिथि तय होने के बावजूद अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन दोनों परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सके. नीट और जेईई परीक्षाओं को टालने को लेकर लगातार देशभर में बवाल मचा हुआ है. पहले ही 3 मई को होने वाली NEET 26 जुलाई तक फिर 13 सितंबर तक टल चुकी है. इसी तरह JEE टलते-टलते इस स्थिति में पहुंची है. मेंस के बाद आईआईटी में एडमिशन के लिए एडवांस भी होना है. इसे लेकर अब तक उहापोह की स्थिति है. हालांकि एग्जाम को कंडक्ट करने वाली संस्था ने हर हाल में परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर बयान दे चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details