गया:जिलेमें एनडीए परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को सरकारी बस स्टैंड से परीक्षार्थियों के लिए बस चलने वाली थी. इसलिए एनडीए परीक्षार्थी बस खुलने के इंतजार में बैठे थे. इसी बीच उनको सूचना मिली कि बस रद्द कर दी गई है. इसके बाद परीक्षार्थियों ने डीएम ऑफिस का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.
मौके पर परीक्षार्थियों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी उतर आई. परीक्षार्थियों की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध जताया. वहीं हंगामा बढ़ता देख डीएम अभिषेक सिंह ने अपना प्रतिनिधि भेज छात्रों की समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने छात्रों को रांची पहुंचाने के लिए तत्काल दो बसों का इंतजाम किया.
'तत्काल दो बस चलाने की घोषणा'
परीक्षार्थी मोहम्मद ईजाद ने बताया कि हम लोग गांव से सुबह बस स्टैंड पहुंचे. हम सभी टिकट लेकर बस खुलने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच बस स्टैंड के स्टॉफ ने सूचना दिया कि रांची सरकार ने बिहार से आने वाली बस पर रोक लगा दिया है. इसलिए बस नहीं जाएगी. इसके बाद हम लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से डीएम ऑफिस आए. जहां जिलाधिकारी ने रांची के लिए तत्काल दो बस चलाने की घोषणा की है.
'जिलाधिकारी ने किया बस का इंतजाम'
वहीं एबीवीपी छात्रनेता राहुल कुमार ने बताया एनडीए की परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थी पहुचं थे. वहीं यहां बस रद्द कर दिया गया. इसे लेकर छात्र काफी परेशान थे. हम लोगों ने परीक्षार्थियों के समस्या को डीएम कार्यालय तक पहुंचाया. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों के लिए रांची जाने के लिए एनडीए बस का इंतजाम किया है.
रांची और बनारस जाने में परेशानी
गौरतलब है कि गया से पटना और पटना से गया के लिए तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है. साथ ही एक जनशताब्दी एक्सप्रेस भी चलायी जा रही है. इससे पटना और गया के लिए आवागमन आसान हो गया. जबकि रांची और बनारस जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.