झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू छात्र संघ चुनाव: मतदान की तारीख में बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग - डायरेक्ट प्रणाली के इलेक्शन की शेड्यूल बदल

रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि बदली गई है. हालांकि इनडायरेक्ट प्रणाली का चुनाव तय तिथि और समय पर ही आयोजित की जाएगी. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडेय ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है.

रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 7, 2019, 11:15 PM IST

रांचीः राजधानी के रांची विश्वविद्यालय में डायरेक्ट चुनाव प्रणाली से छात्र संघ की चुनाव की तिथि बदली गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनडायरेक्ट प्रणाली का चुनाव तय तिथि और समय पर ही आयोजित करने का फैसला किया है.

देखें पूरी खबर

अधिसूचना जारी कर दी गई जानकारी
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडे ने अधिसूचना जारी कर के डायरेक्ट प्रणाली के इलेक्शन की शेड्यूल बदलने की जानकारी दी है. अब डायरेक्ट प्रणाली से मतदान 18 सितंबर की जगह 19 सितंबर को होगी. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा रांची विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र संघ चुनाव स्थगित करने को लेकर सुरक्षा कारणों से अपील की गई थी. जिला प्रशासन का तर्क था कि सितंबर माह में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई वीआईपी का आगमन राजधानी में होना है. साथ ही कर्मा, मुहर्रम जैसे पर्व भी इसी महीने में है. ऐसे में छात्र संघ चुनाव के दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: देवघर की जनता का मेनिफेस्टो

अगर अभी संपन्न नहीं चुनाव तो इस वर्ष स्थगित
शुक्रवार को आरयू प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर गहमा गहमी रही. आखिरकार प्रत्यक्ष रूप के चुनाव प्रणाली के कुछ तिथियों में बदलाव की गई है. इस संबंध में वीसी रमेश कुमार पांडे ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. प्रत्यक्ष रूप से चुनाव की नामांकन की तिथि 13 सितंबर को रखी गई है, वहीं नाम वापसी की तिथि 16 सितंबर को है. चुनाव प्रचार 17 सितंबर को समाप्त करना होगा. 19 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित की गई है, पहले 18 सितंबर को चुनाव होना था. वहीं 20 सितंबर को मतगणना होगी.

इधर पहले के तय तिथि के अनुसार अप्रत्यक्ष रूप से विवि स्तर पर चुनाव 27 सितंबर को ही कराई जाएगी. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया गया है. वीसी रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर अभी चुनाव संपन्न नहीं कराया जाता है, तो फिर इस वर्ष चुनाव नहीं हो पाएगा क्योंकि अगले माह के अंत तक विधानसभा चुनाव का अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है. ऐसे में छात्र संघ चुनाव कराना काफी कठिन हो सकता है. इसलिए विवि प्रशासन सितंबर माह में ही छात्रसंघ चुनाव पूरी तरह संपन्न करा लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details