रांची: रांची विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.18 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभागों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. उसके अगले दिन यानी19 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.
वीसी रमेश कुमार पांडे ने विभागाध्यक्षों, कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ छात्र संगठनों से भी लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक में छात्रसंघ से भी राय मशविरा लिया जा रहा है. ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय ने चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 11 सितंबर को प्रत्याशी अपने-अपने कॉलेजों में नॉमिनेशन करेंगे. 13 सितंबर को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी.14 सितंबर तक छात्र अपना नाम वापस ले सकेंगे.16 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभाग में चुनाव प्रचार समाप्त किया जाएगा.