झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU छात्रसंघ चुनाव का शेड्यूल जारी, 18 को पड़ेंगे वोट, 19 को काउंटिंग और रिजल्ट - RU छात्रसंघ चुनाव की शेड्यूल जारी

रांची विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वीसी रमेश कुमार पांडे ने निर्देश दिए है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब छात्रों को चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी है.

RU छात्रसंघ चुनाव की शेड्यूल जारी

By

Published : Aug 29, 2019, 9:55 AM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.18 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभागों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. उसके अगले दिन यानी19 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.

देखें पूरी खबर


वीसी रमेश कुमार पांडे ने विभागाध्यक्षों, कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ छात्र संगठनों से भी लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक में छात्रसंघ से भी राय मशविरा लिया जा रहा है. ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय ने चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 11 सितंबर को प्रत्याशी अपने-अपने कॉलेजों में नॉमिनेशन करेंगे. 13 सितंबर को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी.14 सितंबर तक छात्र अपना नाम वापस ले सकेंगे.16 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभाग में चुनाव प्रचार समाप्त किया जाएगा.

ये भी देखें- रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग ने किया नया मिसाल कायम, 22 मरीजों का किया सफलतापूर्वक प्रोसिजर

जिसके बाद18 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभागों के मतदाता वोट करेंगे और अंतत:19 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा, तो वहीं 20 सितंबर को कॉलेज के मुख्यालय में छात्र नेताओं को लिस्ट जमा करना है, ताकि प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया भी जल्द से जल्द संपन्न कराया जा सके. आरयू छात्रसंघ चुनाव को जल्द से जल्द संपन्न कराना चाहती है. ताकि परीक्षाएं और विभिन्न तरह के कार्यक्रम बाधित ना हो. पिछले सत्र से नियमित रूप से छात्रसंघ चुनाव की तैयारी रांची विश्वविद्यालय की दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details