रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील वोकल फॉर लोकल का असर राजधानी रांची में दिख रहा है. रांची के प्लस टू के छात्र ने स्टार वीडियो ऐप बनाकर पीएम की अपील को चरितार्थ किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही कहते हैं कि लोकल चीजों पर लोगों को फोकस करना चाहिए. लोकल चीजों से ही देश का भला हो सकता है. देश आगे बढ़ सकता है और इस आह्वान का असर राजधानी रांची के युवाओं में दिख रहा है. रांची के गांधीनगर डीएवी स्कूल के प्लस टू के छात्र शिवम वर्णवाल ने स्टार वीडियो ऐप बनाकर यह साबित किया है, कि अगर लगन से काम किया जाए तो सफलता को हासिल किया जा सकता है. शिवम का यह ऐप टिक टॉक के बराबरी का है. इस ऐप की लॉन्चिंग शुक्रवार को की गई.