रांची:आरयू के योगदा कॉलेज के 200 से अधिक विद्यार्थियों को ईवीएस परीक्षा में फेल कर दिए जाने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर छात्र संगठनों की ओर से रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के मेन गेट पर तालाबंदी कर दी गई. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ.
ये भी पढ़ें-आरयू रेडियो खांची 90.4 एफएम बताएगी दो डोज का दम, केंद्र से मिला प्रोजेक्ट
कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूलों के अलावे कॉलेजों में भी कई महीनों तक ऑनलाइन पठन-पाठन हुआ. इसके अलावे कई परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की गई. अभी भी कुछ कॉलेजों में ऑनलाइन पठन-पाठन संचालित हो रहे हैं. तो वहीं अधिकतर कॉलेज ऑफलाइन तरीके से संचालित की जा रही है. इस बीच रांची विश्वविद्यालय के योगदा कॉलेज में परीक्षा आयोजित हुई. इस परीक्षा में ईवीएस पेपर में 250 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है. इससे विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है.