रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल को और मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार की नेतृत्व में छात्र संगठन की बैठक हुई. इस दौरान राजद छात्र उपाध्यक्ष सीपी सोलंकी के नेतृत्व में 15 छात्र नेताओं को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता हासिल दिलाई गई. प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ को मजबूती दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
RJD प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की हुई बैठक, 15 छात्रों को दिलाई गई सदस्यता - रांची में आरजेडी को मजबूत बनाने को बैठक
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की बैठक की गई. इस दौरान 15 छात्रों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ को मजबूती दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी नहीं हुए हैं कोरोना संक्रमित, स्वैब जांच के बाद स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रसंघ की बैठक की गई, ताकि झारखंड भी छात्र विंग को और मजबूत किया जा सके. इससे छात्र संघ छात्रों के हक और अधिकार को मजबूती के साथ रख सके. छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष यादव ने कहा कि झारखंड में छात्र की किसी भी समस्या को समाधान करने के उद्देश्य से झारखंड में आरजेडी छात्र संघ को मजबूत किया जा रहा है. इसी के उद्देश्य से बैठक कर रणनीति भी बनाई गई. साथ ही आज 15 छात्रों को राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.