झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी का होगा विरोध, एबीवीपी ने किया समर्थन का ऐलान - सातवीं से दसवीं जेपीएससी के खिलाफ याचिका

झारखंड में होने वाली सातवीं से लेकर 10वीं जेपीएससी के विरोध में छात्र संगठन सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि पदाधिकारियों ने झारखंडी विद्यार्थियों के साथ छलावा किया है.

जेपीएससी का होगा विरोध
जेपीएससी का होगा विरोध

By

Published : Feb 9, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:47 PM IST

रांचीः सातवीं से लेकर 10वीं जेपीएससी का विरोध अब होगा .इसका निर्णय राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष जेपीएससी के पूर्व अभ्यर्थियों ने लिया है. इस आंदोलन का विभिन्न छात्र संगठन समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है.

देखें पूरी खबर.

छठी जेपीएससी के बाद सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी का विरोध को लेकर स्वर बुलंद हो चुका है मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने इसके विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है. राज्य भर में बुधवार से एक साथ आयोजित हो रहे सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी तक का विरोध करने का निर्णय लिया गया है.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य सरकार जेपीएससी और नियमावली बनाने वाले संबंधित पदाधिकारियों ने मिलकर झारखंडी विद्यार्थियों के साथ छलावा किया है.

उम्र सीमा को लेकर लगातार विवाद होता रहा है. इसके बावजूद इस नियमावली में आरक्षण और उम्र सीमा में भी काफी त्रुटि है. फिर भी आनन-फानन में नियुक्ति को लेकर जेपीएससी की ओर से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में रामगढ़ के चार मजदूर लापता, घर में छाया मातम

जेपीएससी के इन अभ्यर्थियों की मानें तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा. साथ ही जेपीएससी के अभ्यर्थी कोर्ट का भी रूख करेंगे, क्योंकि उम्र सीमा में त्रुटि के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

एक साथ चार जेपीएससी आयोजित होने के बावजूद कम सीटों पर परीक्षा का आयोजन लिए जाने का भी विरोध किया गया. जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन कई छात्र संगठनों ने किया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भी जेपीएससी के अभ्यर्थियों के मामले को लेकर आंदोलन का समर्थन किया गया है .एबीवीपी की मानें तो जेपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रदेश के तमाम कार्यकर्ता खड़े रहेंगे जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details